2025-02-07 10:20:49 ( खबरवाले व्यूरो )
चंडीगढ़ से एक और बस गत दिनों प्रयागराज के लिए शुरू की गई है। यह लग्जरी बस चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड से रवाना होकर लगभग 18 घंटे के सफर के बाद प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाएगी। प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर चौंक तक उतारेंगी जहां से लोकल फ्री शटल श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम से 4-5 किमी पहले तक पहुंचाएंगी। जहां से श्रद्धालु पैदल प्रयागराज के कुंभ स्थान तक पहुंच सकते हैं।
इन बसों के चंडीगढ़ इंचार्ज विजेंदर सिंह का कहना था कि यह लग्जरी वॉल्वो बसें 51 सीटर हैं। बस का चलने का समय दोपहर में 2.20 पर है, जो कि अगले दिन सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाती हैं। इसमें एसी के अलावा मिनरल वाटर की सुविधा हैं।
बस की टिकट 2800 रुपए प्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया है। बस अगले दिन शाम 6 बजे वापसी के लिए चलती है। बस में खाना पीना यात्री का अपना है। बसें रोजाना इसी समय चलती हैं, जिसकी बुकिंग पहले से ऑनलाइन करवाई जा सकती है। अगर कोई बस स्टैंड पर इसकी बुकिंग करवाना चाहे तो वह आकर भी करवा सकता है।