2025-01-13 09:31:41 ( खबरवाले व्यूरो )
पटियाला- पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रनवास द पैलेस को आज (सोमवार) लोहड़ी के मौके पर पंजाब सरकार लोगों को समर्पित करेगी। सीएम भगवंत मान इसका उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि सिख पैलेस में बना यह दुनिया का एकमात्र होटल है। वहीं, अब राजस्थान की तर्ज पर यहां होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी। किला मुबारक में स्थित रनवास का इलाका, गिलौखाना और लस्सी खाना को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग खुद इस इमारत की मरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था से करवा रहा है।
सरकार ने शुरुआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। यह होटल पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर किला मुबारक के भीतर तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी से बनी है। किले में प्रवेश करते ही बायीं ओर रनवास भवन है। पटियाला राज्य की रानियां इसी भवन में रहती थीं और उन्हें शायद ही कभी भवन से बाहर जाने दिया जाता था।