2025-01-12 20:18:31 ( खबरवाले व्यूरो )
अगले महीने शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को जारी टीम से बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास को बाहर रखा गया है। ऑलराउंडर अफीफ हुसैन, तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम तथा हसन महमूद भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
37 साल के शाकिब अल हसन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। वे पिछले महीने इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल रहे थे और हाल में चेन्नई में हुई दूसरी स्वतंत्र जांच में भी उनका गेंदबाजी एक्शन पॉजिटिव नहीं पाया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी। टीम 20 फरवरी को न्यूजीलैंड, 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी।