2024-10-31 10:38:44 ( खबरवाले व्यूरो )
कांगड़ा: बीड़ बिलिंग के आसमान में दो ग्लाइडर के आपस में टकराने से बेल्जियम के 67 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई जबकि हादसे में दूसरा पायलट बाल-बाल बच गया है।
दोनों पायलटों के ग्लाइडर जंगल में पेड़ों के बीच फंसे थे। जो पायलट बचा उसने अपने रिजर्व ग्लाइडर का प्रयोग कर लिया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद बीड़ से पुलिस टीम व रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और दोनों को नीचे उतारा लेकिन तब तक एक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने दिन में 11 बजे के करीब बिलिंग से उड़ान भरी थी। उस समय बिलिंग के आकाश में सैकड़ों पैराग्लाइडर पायलट उड़ान भर रहे थे। इस दौरान दोनों पायलटों के ग्लाइडर आपस में टकरा गए और इससे पहले की वह संभलते, दोनों के ग्लाइडर नीचे घने जंगल में पहुंच गए।
हादसे में बेल्जियम के 67 वर्षीय पायलट पैट्रिक की मौत हो गई। पुलिस ने बिलिंग से दो किलोमीटर आगे माइनस पाइंट स्थान से पैट्रिक का शव बरामद कर लिया है। घटना में शामिल दूसरा पायलट सुरक्षित है और पैराग्लाइडर का रिजर्व खोलकर सुरक्षित लैंड कर गया। पोलैंड के इस पायलट को मामूली चोटें आई हैं।
दोपहर एक बजे के बाद हादसे का पता चलने के बाद पुलिस दल कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचा और शव कब्जे में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायलट की एक पेड़ से टकराने से मौत हुई है। देर सायं तक बीड़ से गया पुलिस दल नहीं लौटा था।