2024-10-29 10:31:14 ( खबरवाले व्यूरो )
हिसार: अब हिसार एयरपोर्ट की धरती से किसी भी जहाज को दिशा दिखाई जा सकेगी। हिसार एयरपोर्ट पर डीवीओआर (डापलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) को लगाया गया है। इससे मैदान पर मौजूद कर्मचारी हर जहाज को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी।
यह एटीसी व अन्य कर्मचारियों को काफी काम आता है। इसको लगाने का काम पूरा हो चुका हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर इसको लगाना काफी जरूरी होता है। वहीं दूसरी तरफ अभी हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ाने का लाइसेंस नहीं मिल पाया है। वह दीवाली के बाद मिलने की उम्मीद है।
हिसार-दिल्ली बाइपास पर हिसार एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। यहां से अभी जहाज को उड़ाने के लिए लाइसेंस मिलना बाकी है। मगर उससे पहले सभी जहाजों को उसके गंतव्य तक सही तरह से पहुंचाया जाए इसको लेकर डीवीओआर लगा दिया गया है।