2024-10-24 10:28:34 ( खबरवाले व्यूरो )
कनाडा के हैलिफैक्स में वालमार्ट स्टोर के वाक इन ओवन में 19 वर्षीय सिख युवती मृत मिली। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वह स्टोर में कार्यरत थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे इसकी सूचना मिली। उसका शव वाक इन ओवन में पड़ा था। वॉक इन ओवन को बैच ओवन भी कहा जाता है। यह एक पहिएदार रैक होता है, जिसमें बड़ी संख्या में चीजों को सुखाया, पकाया जाता है। यह अक्सर सुपरमार्केट जैसी जगहों पर पाए जाते हैं।
मैरीटाइम सिख सोसाइटी के अनमोलप्रीत सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत दुखद है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य के लिए आई थी और उसने अपनी जान गंवा दी। वह हाल ही में भारत से कनाडा आई थी। स्टोर शनिवार रात से बंद है और जांच जारी है। वालमार्ट कनाडा ने बयान में कहा कि कंपनी इस घटना से दुखी है और उनकी संवेदनाएं युवती के परिवार के साथ है।