2024-09-10 10:11:18 ( खबरवाले व्यूरो )
गुरदासपुर: जिले में पिछले कई दिनों से वर्षा न होने के कारण लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी सताने लगी है। पिछले हफ्ते कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला था, लेकिन अब गर्मी फिर से अपना रंग दिखाने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल वर्षा की कोई संभावना नहीं है। आने वाले पूरे हफ्ते उमस भरी गर्मी सताती रहेगी। दिन और रात के तापमान में करीब आठ डिग्री का अंतर बना हुआ है।
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा 72 प्रतिशत होने के कारण उमस बनी रही, जिससे लोग बेहाल नजर आए। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पूरे हफ्ते तक अधिकतम तापमान से 34 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
सुबह से ही उमस भरी गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है। पांच किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा भी झुलसा रही है। दिन की शुरुआत के साथ ही तपन बढ़ जा रही है, जिससे दोपहर तक सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं। यही नहीं दोपहर के समय बाजारों से भी ग्राहक गायब रहते हैं। धूप तेज होने के चलते दोपहर में लोग बाहर निकलने से बचते दिखाई देते हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस सप्ताह लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। धूप से फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं। डाक्टरों के अनुसार इस मौसम में शरीर में पानी की कमी होने का अंदेशा बना रहता है। आंखों की बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में बार-बार पानी पीना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
मंगलवार 33 25
बुधवार 34 25
वीरवार 36 25
शुक्रवार 35 25
शनिवार 34 24
रविवार 34 24
सोमवार 35 24