2024-09-03 09:02:32 ( खबरवाले व्यूरो )
अंबाला: हरियाणा सिख दल की ओर से कंगना रानौत की फिल्म एमरजेंसी के विरोध में रोष मार्च निकालते हुए डीसी आफिस पहुंचे, जहां सिखों ने डीसी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बताया कि सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।
इस फिल्म के अंबाला के प्रदर्शित होने से सिख समाज में भारी रोष पैदा होगा। जिससे शहर का माहौल खराब होने की आशंका है। हरियाणा सिख एकता दल ने मांग करते हुए कहा कि सांसद कंगना रानौत को इस बारे सूचित किया जाए कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखें तथा किसी भी धर्म, आंदोलन पर ऐसी टिप्पणी करने से बचें, जो समाज के माहौल में तनाव पैदा करे।