2024-09-01 15:43:38 ( खबरवाले व्यूरो )
मथुरा: शाही मस्जिद ईदगाह को बम से उड़ने की धमकी देकर एक युवक ने कार को ईदगाह में ले जाने का प्रयास किया। युवक की हरकतें देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शीशे तोड़े और युवक को हिरासत में लेकर गोविंद नगर पुलिस के सिपुर्द किया। पूछताछ में सामने आया कि युवक सनकी है।
जमुना पार थाना क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी के रहने वाले पुष्पेंद्र रविवार दोपहर 12:30 बजे वैगनआर कार लेकर ईदगाह में घुसने का प्रयास करने लगे। ईदगाह पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने बैरियर के पास कार को घुसता देख रोकने का प्रयास किया।