2024-06-12 10:49:41 ( खबरवाले व्यूरो )
लोकसभा चुनाव में राजग को लगातार तीसरी विजय मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब चुनाव के दौरान वृहद स्तर पर इंटरनेट मीडिया पर चले भावनात्मक अभियान को विराम देना चाहते हैं। इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पीएम मोदी ने अपील की है कि अब इसे हटा लें।
हालांकि, परिवार के रूप में बंधन के मजबूत और अटूट रहने के प्रति भी आश्वस्त किया। वहीं एक्स हैंडल पर पीएमओ के डीपी में वह फोटो लगाया है जिसमें प्रधानमंत्री संविधान की प्रति के सामने नतमस्तक हैं। राजग संसदीय दल की बैठक की शुरूआत से पहले उन्होंने संविधान सदन में संविधान की प्रति को माथे से लगाया था। यह संदेश था कि उनकी सरकार संविधान के अनुसार ही चलती है और चलती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से अपने समर्थकों को भावनात्मक संदेश दिया। उन्होंने लिखा- 'चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने इंटरनेट मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली।