2024-06-10 10:11:44 ( खबरवाले व्यूरो )
जम्मू: एक तरफ भारत की नवगठित सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट टीम शपथ लेने की तैयारी कर रही थी, लेकिन शपथ ग्रहण से एक घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस आतंकवादियों द्वारा गोली मार दी गई जिससे बस में सवार 8 तीर्थयात्रियों की मौत होने की खबर है. बताया गया है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस माता वैष्णो देवी के मंदिर जा रही थी. जिस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. पता चला है कि गोली लगने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, लेकिन जब ड्राइवर ने बस को बचाने के लिए बस को आगे बढ़ाया तो बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी. बस के गहरी खाई में गिरने से कुल आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 33 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।