2024-05-11 10:44:46 ( खबरवाले व्यूरो )
लुधियाना: पंजाब में दिन की शुरूआत साहित्य जगत के लिए बेहद दुखद हुई। पंजाब के प्रसिद्ध कवि डॉ. सुरजीत पातर का निधन हो गया है। बताया जा रहा है शुक्रवार रात तक डॉ. पातर बिल्कुल ठीक थे और शनिवार सुबह वह उठे ही नहीं।
डॉ. पातर का जन्म 1945 में जिला जालंधर के गांव पतड़ कलां में हुआ था। पिछले काफी सालों से वह लुधियाना रह रहे थे। वो PAU में पंजाबी के प्रोफेसर रह चुके थे। उनके निधन की जैसे ही सूचना मिली साहित्य जगत में शोक की लहर है।