पाकिस्तान में मतदान से एक दिन पहले दो विस्फोट: 24 लोगों की मौत
2024-02-07 19:57:36 ( खबरवाले व्यूरो
)
पाकिस्तान में चुनाव से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो धमाके हुए। इन दोनों धमाकों में 24 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 15 लोग मारे गए और 30 घायल हुए। हालांकि, बाद में मरने वालों की संख्या 12 बताई गई। करीब 25 लोग घायल हो गए।
विस्फोट निर्दलीय उम्मीदवार असफलैंड यार खान कक्कड़ के कार्यालय के बाहर हुआ। धमाके के वक्त कक्कड़ ऑफिस में मौजूद नहीं थे। इसके कुछ ही देर बाद बलूचिस्तान के किला सैफुल्ला शहर में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) पार्टी के उम्मीदवार मौलाना अब्दुल वासे के कार्यालय के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ। वे सुरक्षित हैं।
जबकि, इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 घायल हो गए हैं। इन दोनों धमाकों में कुल 24 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं और सभी राज्यों में चुनाव होने हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और पुलिस से हमलों पर रिपोर्ट मांगी है।